Singrauli News: सिंगरौली क्षेत्र में कबाड़ का धंधा करने वालों का मकड़जाल फिर से कसने लगा है। एनसीएल की दस परियोजनाओं को अपना चारागाह समझने वाले कबाड़ी रात दिन अवैध रूप से एनसीएल की खदानों का दोहन कर रहे हैं। एनसीएल की परियोजनाओं में खड़ी मशीनों से डीजल निकाल लेना, खदानों में पड़े बहुमूल्य लोहे के पार कर देना, यहां तक की चलती हुयी ड्रग लाईन से केबुल को काट लेना इन कबाड़ियों के लिए बायें हाथ का खेल है–Singrauli News (Waidhan)
कबाड़ियों के आतंक से प्रभावित होकर एनसीएल प्रबंधन ने चंद वर्षों पहले सीआईएसएफ तथा यूपी पुलिस को हायर करने के लिए कदम उठाया था। लेकिन सारे प्रस्ताव ठण्डे बस्ते में क्यों डाल दिये गये यह आज तक अज्ञात है। एनसीएल की परियेाजनाओं के ईर्द-गिर्द बाजार क्षेत्र में तथा अन्य खुले स्थानों में कबाड़ियों के दुकान, स्कै्रप यार्ड बहुतायत में मिल जायेंगे। सिंगरौली बाजार में कई दुकानें संचालित हैं। इसी प्रकार थाना नवानगर तथा कोतवाली क्षेत्र में भी स्क्रैप की दुकानें आबाद हैं। इन दुकानों में खनहना बैरियर के पास लम्बे-चौड़े भू-भाग पर पसरा स्क्रैप यार्ड का संचालक आजकल विशेष रूप से सुर्खियों में है। सुविज्ञ सूत्र बताते हैं कि उक्त दुकान का संचालक काफी पहुंच वाला है। एनसीएल के अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन तक उसकी सीधी पहुंच बतायी जाती है।
कहने के लिए उक्त दुकानदार आक्सन के एक नंबर की बात कहता है। लेकिन सच्चाई यह है कि आक्सन की आड़ में जो खेल खेला जाता है उसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एनसीएल प्रबंधन से लेकर कई सफेदपोशों के हाथ रंगे हुये हैं। इस कबाड़ी का नेटवर्क इतना तगड़ा है कि मीडिया में खबरों के छपने के बाद भी इसकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता। गत दिनों जयंत परियेाजना में कबाड़ से लदे दो वाहन चार दिनों तक खड़े रहे। कथित रूप से सुरक्षा विभाग तथा कबाड़ियों के बीच मैनेज का प्रयास होता रहा लेकिन जब मामला खदान से बाहर पहुंच गया तो प्रबंधन ने दोनों गाड़ियोंं को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की।
यह तो ऐसा ही है कि आपके घर में चोर आया और आपने चोरी किये हुये सामान को बरामद किया और उसे मुक्त कर दिया। एनसीएल प्रबंधन, एनसीएल का सुरक्षा विभाग तथा पुलिस विभाग का कबाड़ियों के प्रति साफ्ट कार्नर सिंगरौली की जनता के गले नहीं उतर रहा है। देशभक्ति जनसेवा का नारा देने वाली पुलिस भी किं कर्तव्य विमूढ़ हो गयी है।
ये भी पढ़े :Indore news : भाभी ने अपने देवर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप मामला थाने में हुआ दर्ज