Singrauli News (Waidhan): कोरसर कोठार में कुल्हाड़ी से मारकर ग्रामीण की हत्या

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News (Waidhan): चितरंगी थाना क्षेत्र के कोरसर कोठार में बुधवार की शाम कुल्हाड़ी से हमला कर अज्ञात बदमाशों ने ग्रामीण की हत्या कर दी। गांव वालों ने लहूलुहान शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव चितरंगी भेज दिया है-Singrauli News (Waidhan)

ये भी पढ़े :Singrauli News: उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत सिंगरौली जिले को उत्कृष्ट कार्य हेतु किया गया सम्मानित

पुलिस के मुताबिक, धानी गांव निवासी रिचके केवट पिता रामचरण की अज्ञात लोगों ने घर से करीब ढाई किमी दूर कोरसर कोठार गांव के खारगहवा टोला में कुल्हाड़ी से गर्दन व सिर पर हमला कर हत्या कर दी। शाम के वक्त स्थानीय ग्रामीणों ने उसका शव देखा तो सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर चितरंगी एसडीओपी सहित पुलिसबल पहुंचकर मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है।

पुलिस ने परिजनों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की है। बताया गया कि रिचके अपने घर से दोपहर में कोरसर कोठार तरफ जाने के लिए निकला था। फिर उसके बाद शाम के वक्त सड़क किनारे उसका शव ग्रामीणों ने देखा। पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान में कुछ बिंदु सामने आए हैं। उसके आधार पर पुलिस हत्या करने वाले आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश मेें हैं।

ये भी पढ़े :Chanakya Niti: अगर आप पैसे खर्च करने में कंजूसी करते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का रखें विशेष ध्यान

Leave a Comment