Singrauli News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा अस्पताल के गेट पर महिला ने तोड़ा दम

By Ramesh Kumar

Published on:

Singrauli News
ADS

Singrauli News: हर इंसान इस उम्मीद से अस्पताल जाता है कि वहां उसे अपनी बीमारी से निजात मिलेगी। सरकार द्वारा समय समय पर गरीब लोगों के इलाज के लिए तरह-तरह की योजनाएं भी लाई जाती रही है। वही शासकीय अस्पतालों में दूर-दूर से गरीब तबकों के लोग इलाज के लिए आते हैं। परंतु कई बार ऐसी खबरें सामने आती हैं जिससे यहां की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो जाते हैं–Singrauli News

ऐसी ही घटना मोरवा में देखने को मिली, जहां अस्पताल के मुख्य गेट पर ही तड़प तड़प कर एक महिला ने दम तोड़ दिया। और कई घंटे तक अस्पताल प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं लगी। घटना की सूचना शुक्रवार दोपहर को अस्पताल प्रबंधन को लगी। बताया जाता है कि देर रात से ही मोरवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर एक 40 से 45 वर्ष की महिला पड़ी थी, जिसकी अस्पताल प्रबंधन ने शुध नहीं ली और गेट पर ही उसकी मौत हो गई।

दोपहर करीब 12 बजे जब अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना मोरवा थाने में दी। निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने टीम भेज कर महिला के शव को मॉर्चरी में रखवा दिया है, वहीं इस मामले में मर्ग कायम किया गया है। महिला की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।

ये भी पढ़े :Singrauli News: बिना डिग्री ग्रामीण अंचल में संचालित थी झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक

 

Leave a Comment