इलाज के दौरान महिला की मौत, दो दिन पहले पति ने तोड़ दिया था दम
Singrauli news: सिंगरौली. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। सासन चौकी क्षेत्र(Sasan Chowki area) के सिद्धीकला गांव में दो दिन पहले कोयला जलाकर दंपती बंद कमरे में सो रहे थे। carbon monoxide gas से दम घुटने से पति की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि पत्नी को बेहोशी हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। रविवार को महिला ने भी दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि सिद्धीकला गांव(Siddhikala Village) में बीते गुरुवार की रात दंपती लक्ष्मण प्रसाद और उसकी पत्नी माया देवी मोर्या ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में सिगड़ी जलाकर तापने के बाद कमरे में ही रख कर सो गए थे। खिडक़ी को बंद कर रखा था, जिससे सिगड़ी से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बाहर नहीं निकल पाई। गैस के कारण दम घुटने से लक्ष्मण मौर्या(Laxman Maurya) की मौत हो गई थी, जबकि पत्नी बेहोशी हालत में थी। उसे जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर के आइसीयू में भर्ती कराया गया था। इलाज(Treatment) के दौरान मायादेवी की भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।