Singrauli ntpc news: एनटीपीसी के विंध्य चिकित्सालय में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

एनटीपीसी के विंध्य चिकित्सालय में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

Singrauli ntpc news: सिंगरौली में NTPC के विंध्य चिकित्सालय में प्रगति संस्था Vindhyanagar और स्वास्थ्य विभाग मप्र शासन(MP government) के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को तीन दिवसीय नि:शुल्क नेत्र(free of charge) चिकित्सा शिविर की शुरुआत हुई। शिविर में साइट एवं लाइफ(site and life) समिति नेत्र चिकित्सालय मिर्जापुर से आए वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. आरसी दुआ, डॉ. नितिन दुआ(Dr. RC Dua, Dr. Nitin Dua) तथा विंध्य चिकित्सालय की नेत्र विशेषज्ञ डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ ने मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन(operation) करेंगे। शिविर का आयोजन NTPC नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विंध्य चिकित्सालय की ओर से प्रत्येक वर्ष किया जाता है।

नि:शुल्क(free of charge) नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद (सीधी/सिंगरौली) डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक (सिंगरौली) रामनिवास शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, विशिष्ट अतिथि executive निदेशक (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार की उपस्थिति में हुआ। नेत्र चिकित्सा शिविर के पहले दिन अधिक से अधिक संख्या में लोगों नें भाग लिया।

Leave a Comment