T20 World Cup: खतरनाक खिलाड़ियों वाली विंडीज टीम का ऐलान, एक खिलाड़ी ने किया सबको हैरान!

By Ramesh Kumar

Published on:

T20 World Cup
Click Now

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 1 जून से होने वाले T20 World Cup 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 2 बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को मौका मिला है. टीम के सीनियर खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2024 का हिस्सा हैं और अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वेस्टइंडीज टीम में युवा तेज गेंदबाज शामर जोसेफ को जगह मिली है, बोर्ड के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि इस खिलाड़ी ने अभी तक टीम के लिए नेशनल टी20 डेब्यू नहीं किया है–T20 World Cup

अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले T20 World Cup में वेस्टइंडीज टीम की कमान रौमन पॉवेल के हाथों में है. केकेआर के लिए गेंद और बल्ले से कमाल करने वाले आंद्रे रसेल को भी इस टीम में जगह मिली है. शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन जैसे दिग्गज भी इस टीम का हिस्सा हैं।

West Indies’ full squad for T20 World Cup 2024

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, निकोलसन पूरन, शिम्रोन हेटमायर, अल्ज़ारी जोसेफ (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, शेरफान रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड |

Which group is West Indies in?

इस बार मेजबान टीम वेस्टइंडीज है यानी इस देश को मेजबानी मिली है. वर्ल्ड कप में उसे ग्रुप सी में रखा गया है, जिसमें अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा भी शामिल हैं. यह टीम अपना पहला मैच 2 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलेगी |

ये भी पढ़े :IPL: KKR फिर बनेगी चैंपियन,12 साल बाद कोलकाता की टीम फिर उठाएगी IPL की ट्रॉफी……

Leave a Comment