18 को आनी थी बारात दूल्हे ने रख दी छोटी बहन से शादी, लडक़ी ने खाया जहर

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

रीवा। रीवा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दूल्हे ने शादी से एक दिन पहले ही दुल्हन की जगह उसकी छोटी बहन से शादी करने की शर्त रख दी. ये बात जैसे ही दुल्हन व उसके परिवारवालों को पता चली तो हडक़ंप मच गया. दुल्हन बनने जा रही युवती ने जहर खा लिया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.

घर में शादी का मंडप सज रहा था और तमाम तैयारियो के बीच दूल्हे के एक फैसले ने सभी को हिला कर रख दिया. रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के मिसिरगवां गांव की रहने वाली युवती की शादी सीधी के एक लडक़े से तय हुई थी. 16 अप्रैल को लडक़े का तिलकोत्सव कार्यक्रम सीधी में हुआ. 18 अप्रैल को बारात आने वाली थी. लेकिन बारात लाने से एक दिन पहले ही दूल्हे ने अचानक दुल्हन बदल दी और बोला कि वो बड़ी नहीं बल्कि छोटी बहन से शादी करेगा.

जिसके बाद हडक़ंप मच गया दुल्हन ने जहर खा लिया जिसका संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुल्हन के परिजन ने मामले की शिकायत मनगवां थाने में की है. उधर लडक़े पक्ष का कहना है कि लडक़ी की शादी पहले हो चुकी थी और तलाक भी हो गया है, लेकिन यह बात छिपाकर शादी की जा रही थी. दहेज जैसी कोई मांग नही है, गलत आरोप है. जबकि दूल्हन पक्ष का कहना है कि लडक़ी की शादी पहले हुई थी, इसकी जानकारी लडक़े पक्ष को दी गई थी. उसके बाद ही शादी तय हुई थी, फरवरी माह में शादी तय हुई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. अचानक लडक़े ने छोटी बेटी से शादी करने की शर्त रख दी. अगर शादी नही करनी थी तो तिलक के पहले बता देते. दहेज मांगने का भी आरोप परिजनो ने लगाया है और पूरे मामले की शिकायत मनगवां थाने में की है.

Leave a Comment