Whatsapp की ये नेजर टेकनिक कर देगी हैरान, क्रॉप करना हुआ आसान

By News Desk

Published on:

Whatsapp की ये नेजर टेकनिक कर देगी हैरान, क्रॉप करना हुआ आसान
Click Now

Whatsapp आज दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप है। जिसमें सभी फोटो, वीडियो और अन्य तरह की फाइल शेयर करते हैं। वहीं कई बार हमें Whatsapp पर तस्वीर या वीडियो एडिट करने के बाद उसे भेजने की जरूरत होती है। लेकिन जानकारी के अभाव में हम उसे एडिट नहीं कर पाते हैं। आप Whatsapp पर वीडियो और फोटो क्रॉप कर सकेंगे। इसके साथ ही आप स्टिकर, टेक्स्ट और फिल्टर के साथ एडिट भी कर पाएंगे।

Also Read : Xiaomi का दमदार फोन जल्द 50MP कैमरा के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च

Whatsapp में कैसे फोटो वीडियो एडिट करें ?

  1. सबसे पहले Whatsapp खोलें और नीचे दिख रहे + आइकन पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद एडिट करने के लिए फोटो या वीडियो का चयन करें।
  3. इसके बाद ऊपर दिख रहे HD ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. उसके बाद जिस भाग को क्रॉप करना चाहते हैं क्रॉप आइकन पर क्लिक करें।
  5. इस पर क्लिक करके आप फोटो-वीडियो को एडिट और रोटेट कर पाएंगे।
  6. आप किसी में फ़िल्टर जोड़ना चाहते हैं तो फोटो या वीडियो को शीर्ष पर स्वैप करें।
  7. आप स्टिकर जोड़ने के लिए फोटो-वीडियो को ऊपर की ओर स्वाइप कर जोड़ सकते हैं।
  8. इसी तरह आप इमोजी भी जोड़ सकते हैं।

2 thoughts on “Whatsapp की ये नेजर टेकनिक कर देगी हैरान, क्रॉप करना हुआ आसान”

Leave a Comment