सिवनी रेंज (Seoni Range) के ग्राम दतनी में अज्ञात कारणों से बाघ की मौत
दक्षिण सामान वनमंडल (South Samaan Forest) अंतर्गत सिवनी रेंज के ग्राम दतनी के पास बुधवार की दोपहर जंगल में एक बाघ का शव मिला । बाघ की मौत किन कारणों से हुई है इसका पता फिलहाल नहीं चल पा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।