Ujjain News: प्रियंका ने 50 हजार से शुरू किया स्टार्टअप, आज 25 लाख का टर्नओवर

By Awanish Tiwari

Published on:

प्रियंका ने 50 हजार से शुरू किया स्टार्टअप, आज 25 लाख का टर्नओवर

Ujjain News:  कालसर्प या पितृ दोष की पूजा करवाना है, कौन से पंडितजी पूजन करेंगे? कितना खर्च होगा? कब आना होगा? आदि… ujjain में रहने वाले अधिकतर लोगों को कभी न कभी बाहरी रिश्तेदार या परिचितों के ऐसे सवालों का सामना करना ही पड़ता है। प्रियंका शिवहरे(Priyanka Shivhare) के सामने भी कई बार ऐसी स्थिति बनी। विश्वसनीय व सुलभ पूजन व्यवस्था के लिए लोगों की परेशानी के हल में प्रियंका ने स्टार्टअप देखा। 50 हजार रुपए के प्रारंभिक निवेश से PanditG.in की शुरुआत की। आज यह 25 लाख रुपए की वर्थ रखता ह। भारत सहित 6 से अधिक देशों में क्लाइंट हैं।

अच्छे ज्योतिषाचार्य से अपना भाग्य पढ़वाना हो या फिर कोई पूजन करवाना हो, वेबसाइट PanditG.in पर जाइए, एक क्लिक पर आपकी ऐसी सारी जरूरतें आसानी से पूरी हो सकती हैं। इस स्टार्टअप की नींव उज्जैन की ही प्रियंका शिवहरे ने रखी है। इसमें शहर के पंडित, ज्योतिषाचार्य पंजीकृत हैं जो निर्धारित शुल्क पर अपनी सेवाएं देते हैं। प्रियंका के इस इनोवेटिव आइडिया को काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। यही कारण है कि छोटा सा निवेश पांच साल बाद 25 लाख रुपए के टर्न ओवर में बदल चुका है। आज प्रियंका के इस स्टार्टअप से वे तो एक स्मार्ट इनकम पा ही रही हैं, सात लोगों को रोजगार भी दे रही हैं। प्रमोटर्स मिलने पर भविष्य में इसका विस्तार करने की उनकी योजना है।

Leave a Comment