सात घंटे में जबलपुर से वाया गोंदिया पहुंचेंगे रायपुर
जबलपुर. महाकोशल से अब छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) की राजधानी की यात्रा आसान होने उम्मीद बढ़ गई है। जबलपुर से रायपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन जल्द हो सकता है। जबलपुर से गोंदिया होकर रायपुर जाने वाली यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलाई जा सकती है और सात घंटे में लोग रायपुर पहुंच सकेंगे और इतने ही समय में वहां से जबलपुर लौट सकेंगे। रेलवे(Railway) ने अफसरों को इंटरनल नोटिफिकेशन(internal notification) भेजा है। लिहाजा तैयारी तेज कर दी गई है।
इन स्टेशनों पर स्टॉपेज प्रस्तावित
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जो इंटरनल नोटिफिकेशन(internal notification) जारी हुआ है उसके अनुसार जबलपुर(Jabalpur) से वंदे भारत ट्रेन सुबह 5 बजे रवाना होगी और 5.12 बजे मदन महल पहुंचेगी, 6.49 बजे नैनपुर, 8.08 बजे बालाघाट, 9.10 बजे गोंदिया, 10.24 बजे राजनांदगांव, 11.12 बजे दुर्ग और 11.55 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में रायपुर से ट्रेन दोपहर 1.20 बजे रवना होगी और 2.10 बजे दुर्ग , 2.29 बजे राजनांदगांव, 3.55 बजे गोंदिया, 4.29 बजे बालाघाट, 5.44 बजे नैनपुर और फिर कछपुरा, मदन महल होते हुए रात 8.15 बजे जबलपुर मुख्य स्टेशन पहुंचेगी।
दूर होगा सन्नाटा
जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज लाइन(Jabalpur-Gondia Broad Gauge Line) बनाए जाने के बाद महज चार ट्रेनें ही इस रूट पर चल रही हैं, उनमें भी तीन साप्ताहिक हैं। अब वंदे भारत ट्रेन चलाने से इस रूट का सन्नाटा टूटेगा। जबलपुर से रायपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। क्योंकि अभी तक इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को केवल अमरकंटक एक्सप्रेस से ही सफर करना पड़ता था जो कि कटनी होकर गुजरती है