Winged eye liner:विंग्ड आई लाइनर अपने आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है अगर लुक को सुन्दर बनाना चाहते हैं तो आप भी आई लाइनर का इस्तेमाल करें | अगर आई मेकअप ( Winged eye liner) सही तरीके से कर लिया जाए तो पूरा लुक ज्यादा सुन्दर दिखने लगता है आई मेकअप के दौरान कई चीजों का उपयोग किया जाता है इसमें आई बेस से लेकर आई शैडो, मस्कारा, काजल, आईलाइनर समेत कई चीजे Involved है आईलाइनर एक ऐसा प्रोडक्ट है जो हमारी आंखों को सही शेप देने का काम करता है |
यह हर किसी के साथ अच्छा नहीं बैठता. आज हम आपको इसे इंस्टॉल करने के आसान तरीके के बारे में बताएंगे। और खूबसूरती बढ़ाता है इसे कई तरह से लगाया जाता है और आजकल तो यह अलग-अलग कलर में भी मिलने लगा है |जब लाइनर लगाने की बात आती है तो लड़कियां विंग्ड शेप पसंद करती हैं। इसमें आंखें बेहद खूबसूरत लग रही हैं |
Eyebrow pencil and makeup brush
लाइनर लगाने से पहले आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कर उसे अच्छा आकार दे सकती हैं और ऊपर लाइनर लगाने से परफेक्ट लुक आएगा।आप मेकअप ब्रश की मदद से भी लाइनर लगा सकती हैं। इसके लिए बस आपको ब्रश को आंख के कोने पर टेढ़ा रखना होगा। इससे एक बेहतरीन विंग बनेगी |
Pencil eye liner
सबसे पहले यह जान लें कि अगर आप आईलाइनर लगाना सीख रही हैं। इसलिए लिक्विड की जगह पेंसिल लाइनर का इस्तेमाल करें। यह फैलता नहीं है और आसानी से लगाया जा सकता है। जब आप लाइनर लगाने जा रही हों तो आपको आंखों के कोनों पर टेप की दो परतें लगानी चाहिए। इस तरह आप लाइनर का विंग अच्छे से बना पाएंगे।
ये भी पढ़े : MP News: लोन से परेशान होकर युवक ने बैंक में की आत्मदाह की कोशिश,बैंक में मच गया हंगामा