MP : कोटा स्टेशन पर कार्य, कई ट्रेनें रद्द और मार्ग परिवर्तित

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

कोटा स्टेशन पर कार्य, कई ट्रेनें रद्द और मार्ग परिवर्तित

 

भोपाल: रेलवे ट्रैक रखरखाव और प्लेटफार्म निर्माण कार्य के कारण 9 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कोटा स्टेशन पर कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इस दौरान, बीना-कोटा (11604), इटावा-कोटा (19812) और इंदौर-कोटा (22984) एक्सप्रेस सोगरिया-कोटा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।

पन्ना को मिले 106 करोड़ रुपये, 2028 से प्यारी बहनों को मिलेंगे 3000 रुपये प्रति माह

इस बीच, भोपाल-जोधपुर (14814), जोधपुर-भोपाल (14813), जबलपुर-अजमेर (12181) और अजमेर-जबलपुर (12182) एक्सप्रेस को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन की स्थिति ऑनलाइन देखने के बाद ही यात्रा करें।

Leave a Comment