Yamaha:Ola और Jupiterकी पसीने छुड़ाने आ गया,Yamaha की धांसू स्कूटर

By Ramesh Kumar

Published on:

Yamaha

Yamaha: यामाहा कंपनी का भारतीय बाजार में काफी अच्छा नाम है और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। ग्राहकों की इस कंपनी की बाइक से लेकर स्कूटर तक बहुत पसंद आते हैं। इस वजह से यह कंपनी भी अपने Customer को अच्छा से अच्छा टू- व्हीलर पेश करती रहती है। यह यामाहा अब तक भारतीय बाजार में कई बाइक्स और स्कूटर लॉन्च की है।इन दिनों यामाहा ने एक बार फिर मार्केट में अपना नया स्कूटर लाने की प्लानिंग कर ली है, जिसका नाम-Yamaha Nmax 155। इस स्कूटर में कई धाकड़ और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं तो आईए जाने इस बाइक की फीचर्स के साथ माइलेज और कीमत के बारे में- 

Features and engine in Yamaha Nmax 155 Scooter

यामाहा एनमैक्स 155 स्कूटर कई आधुनिक और डिजिटल फीचर्स के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, एलईडी लाइट, टच स्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, एसएमएस अलर्ट, अलार्म, वन टच सेल्फ स्टार्ट, रिमोट अनलॉक जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

अगर बात करे इनकी इंजन के बारे में तो  यामाहा Nmax 155 स्कूटर एक शक्तिशाली 155cc इंजन द्वारा संचालित है, जो 8000RPM पर 15 Bhp की अधिकतम पावर के साथ 6000RPM पर 14.4Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।

Price of Yamaha Nmax 155 Scooter

अगर हम बात करें यामाहा एनमैक्स 155 स्कूटर की कीमत के बारे में तो यह आपको कंपनी द्वारा बताया जा रहा है। कि इसकी कोई खास कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। और कंपनी के मुताबिक इसी स्कूटर को 1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर आपको मार्केट में पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़े :IAS Interview : एक महिला 1970 में पैदा हुई और 1970 में ही मर गई फिर उसकी उम्र 70 साल कैसे हुई

 

 

 

Leave a Comment