दामाद का झगडा बचाने में सास की पिटाई- MP NEWS

By नई ताकत न्यूज

Published on:

Click Now

दामाद का झगडा बचाने में सास की पिटाई

इन्दौर (ईएमएस)। चंदन नगर में एक महिला के साथ दो गुंडों ने मारपीट की । महिला के दामाद से दोनों बदमाश झगडा कर रहे थे

महिला उन्हें समझाने गई तो आरोपियों ने उसी के साथ मारपीट की चंदननगर थाने में शबनम पति शौकत निवासी जगन्नाथ पुरी की की शिकायत पर आरोपी इरफान और समीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शबनम ने पुलिस को बताया कि उसके जमाई कबीर के साथ दोनों आरोपी झगडा और मारपीट कर रहे थे, शबनम ने झगड़ा खत्म करवाने की कोशिश की और कादिर से कहा कि तुम जाकर रिपोर्ट करो, इसी बात को लेकर इरफान और समीर महिला से नाराज हो गए उन्होंने उसे लात घूंसो से पीट डाला।

समाज को संगठित करने के लिए तेजी से कार्य करने की जरूरत : मोहन भागवत

Leave a Comment