MP News (Indore): कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई बीजेपी में शामिल, राम मंदिर निमंत्रण बनी वजह

By Ramesh Kumar

Published on:

MP News (Indore)
ADS

MP News (Indore): इंदौर जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के फुफेरे भाई बलराम पटेल ही भाजपा में शामिल हो गए है, बलराम का कहना है कि जब से राम मंदिर को लेकर कांग्रेस ने मुंह फेरा था, तभी से यहां मन नहीं लग रहा था-MP News (Indore)

जीतू पटवारी (jeetu patwari) मेरे आदरणीय रहेंगे, लेकिन संगठन में बदलाव करना कांग्रेस की तासीर में नहीं है। मैंने इस्तीफा भोपाल भेज दिया है। जीतू पटवारी का फोन आया था उन्होंने समझाया लेकिन मैंने उन्हें पार्टी की कमियां बता दी।

ये भी पढ़े :IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का आगाज आज से, सटोरिये हुए सक्रिय

Leave a Comment