Akbar: अकबर को मुगल बादशाहों (Mughal emperors) में से सबसे महान बादशाह माना जाता है। बहुत कम लोगों को पता होगा कि अकबर के कुल मिलाकर पांच बेटे थे। अकबर और मरियम उज जमाने के बेटों में से सिर्फ सलीम ही एक अच्छी खासी आयु तक जी पाया। अकबर के पहले दो बेटे जुड़वा हुए थे और उनके नाम मिर्जा हसन और मिर्जा हुसैन था जिन्हें मरियम ने ही जन्म दिया हसन और हुसैन का जन्म के कुछ ही दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई थीं-Akbar
तमाम दुआओं के बाद अकबर को फिर बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने सलीम रखा। सलीम के बाद अकबर के दो और बेटे हुए मुराद मिर्जा और दानियाल मिर्जा। मुराद मिर्जा ने बेटे की मौत और जंग में हार के गम में खूब शराब पीना शुरू कर दिया आखिर कार शराब से होने वाली बीमारियों की वजह से मुराद मिर्जा का दर्दनाक मौत हुआ ।
दानियाल भी जमकर शराब पीता था और इसी के चलते सिर्फ 32 की उम्र में अल्लाह को प्यारे हो गए। इस तरह अकबर का जीवित बच्चा एक मात्र बेटा जहांगीर आगे चलकर मुगल बादशाह बना वैसे,जहांगीर को भी शराब और अफीम की लत थी और उसकी मौत में भी नशे का बड़ा हाथ था ।इस तरह देखा जाए तो अकबर के तीन बेटों की मौत में शराब ने अहम भूमिका अदा की थी………….