Singrauli News: कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 41 बीपीएल कॉलोनी के पास रविवार शाम एक खाली टै्रक्टर ने दो वर्षीय मासूम को रौंद दिया जिससे मासूम बालिका की मौके पर मौत हो गयी। टै्रक्टर का चालक मौके से फरार हो गया—Singrauli News
मिली जानकारी के अनुसार बीपीएल कालोनी में अपने घर के पास खेल रही दो वर्षीय मासूम आराध्या सोंधिया पिता अंजनी सोंधिया को महिन्द्रा ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 7018 ने रौंद दिया और चालक मौके से फरार हो गया। उक्त दुर्घटना में मासूम बालिका की मौत हो गयी। हादसे के बाद परिजनों ने मासूम को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है तथा पंचनामा कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि रिहायसी इलाके से लम्बे समय से टै्रक्टरों की आवाजाही लगी रहती है। इस संबंध में समाचार पत्रों में कई बार खबरे भी प्रकाशित हुयी इसके बावजूद इस पर रोक नहीं लग सकी। आज हुयी दुर्घटना में मासूम बालिका की अकाल मौत हो गयी।