Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बदायूं में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. इस दौरान सपा मुखिया ने महंगाई और बेरोजगारी पर निशाना साधा | अखिलेश ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में देश की जनता बीजेपी का सफाया करने जा रही है क्योंकि हम जनता को मुफ्त आटा और डेटा देंगे. रैली में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कोविशील्ड वैक्सीन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ये लोग संविधान के साथ-साथ हमारी-आपकी जान के भी पीछे हैं……..Akhilesh Yadav
उन्होंने कहा कि महंगाई इतनी हो गई है कि पारले-जी बिस्कुट का पैकेट भी छोटा हो गया है. दोबारा उनकी सरकार बनी तो खाद भी पाउच में मिलेगी। अखिलेश ने दावा किया कि बदायूं से आदित्य यादव की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है. अखिलेश ने मतदाताओं से जीत के इस आंकड़े को और बढ़ाने की अपील की |
सपा प्रमुख ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा- ‘लोगों ने बीजेपी को मुफ्त का पैसा दिया है.’ यह हम सभी को खिलाया गया है.’ यह सीट नेताजी की सीट रही है. इस बार भी आदित्य ने बड़े अंतर से जीत हासिल की |