आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी लगातार हो रहे हैं भाजपा में शामिल।
सिंगरौली। आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के जिला उपाध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद प्रत्याशी रहे अर्जुन शाह ने अपने समर्थकों तथा आम आदमी पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह के हाथ से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अर्जुन शाह की सदस्यता के मुख्य सूत्रधार अनिल शाह रहे जो विगत दिनों आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष पद को त्याग कर भाजपा में शामिल हुए थे।
भाजपा में शामिल होने वाले अर्जुन शाह ने सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष एवं महापौर रानी अग्रवाल पर हमला बोला और कहा कि उनकी तानाशाही चरम पर है और आम आदमी पार्टी में कार्यकर्ताओं का दम घुटने लगा है । रानी अग्रवाल जी जमीनी और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर अपने निजी हितों को साधने में लगी हैं तथा पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी का बंटाधार हो गया है। आम आदमी पार्टी के नेताओं का ईमानदारी की बात करना एक आडंबर मात्र है और ये सबसे बड़े भ्रष्ट हैं। हम सभी भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में सम्मिलित हो रहे हैं जहां सबका साथ और सबका विकास की बात होती है। जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने इस अवसर पर कहा कि जो भी निष्ठावान कार्यकर्ता हमारे सिद्धान्तों से सहमत होकर और हमारी पार्टी की नीति पर अमल करके राष्ट्र हित और समाज हित के लिए भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना चाहता है और वह स्वच्छ छवि का व्यक्ति हैं तो पार्टी में उसका स्वागत है। हम हर राष्ट्रवादी विचारधारा वाले व्यक्ति का सम्मान करते हैं और उसको काम करने का अवसर देते हैं।