अलविदा जुमे की तैयारियां शुरू,5 हजार से अधिक नमाज़ी होंगे शामिल
शहर की हेड जामा मस्जिद में दोपहर 1.45 पर होगी नमाज
सिंगरौली। रमज़ानुल मुबारक का यह आखिरी आसरा चल रहा है , हर कोई छोटा बड़ा , महिला , पुरुष रोजे रख रहे हैं और आज 24 वां रोजा है , इस साल मौसम थोड़ा ठंडा गर्म होने से रोजा रखने में काफी आसानी है , इस्लाम धर्म में हर साल 10 दिन पीछे त्यौहार होता है जो तारीखों साल हिजरी के मुताबिक होता है , इसलिए सभी पर्व हर सीजन यानी ठंडी , गर्मी , बरसात में होते रहते हैं , शकील अहमद सिद्दीकी ने बताया कि इस साल रमज़ान मुबारक 2 मार्च से शुरू हुआ है , गर्मी स्टार्ट ही हुई थी कि बीच में कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और मौसम ठंडा है इसलिए भी बहुत राहत है । इस रमज़ानुल मुबारक का आख़िरी जुमा अलविदा जुमा होगा जिसकी व्यापक तैयारियां जारी हैं ,शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों के लोग भी जामा मस्जिद में अलविदा जुमा की नमाज़ के लिए आते हैं , मस्जिद अहले सुन्नत कैम्प्स में टेंट , साफ सफाई , पानी की व्यवस्था की गई है । अन्जुमन कमेटी हेड जामा मस्जिद के सदर मोहम्मद शाहनवाज खान ने कहा कि अलविदा जुमे की भीड़ को देखते हुए व्यवस्था की जा रही है , ताकि नमाज़ियों को किसी तरह से कोई परेशानी नहीं हो , अन्जुमन कमेटी के कैशियर मोहम्मद हदीश खान ने कहा कि नमाज़ी हजरात अपने वाहनों को निर्धारित जगह पर ही खड़ी करें जिससे ट्रैफिक समस्या नहीं बने ।
एक ख़त्म कुरआन हुआ पूरा
जामा मस्जिद में रमज़ान की पहली तारीख से शुरू हुई नमाज़े तरावीह 21 वी शब को पूरा हुआ , रोजाना डेढ़ पारे हज़रत हाफिज कारी मौलाना मुश्ताक़ अहमद साहब पढ़ रहे थे , उक्त समय शहरे काज़ी हज़रत वरिष्ठ मौलाना मंजूर अहमद साहब ने अवाम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुरआन पाक तरावीह का पढ़ना और सुनना सभी के लिए सुन्नते मुअक्किदा है , कुरआन पाक का पढ़ना , सुनना , देखना सवाब है , खुशी का मौका है कि आज हाफिज साहब ने खत्म कुरआन पूरा किया , नमाज़े तरावीह के बाद सलातो सलाम शकील अहमद सिद्दीकी , अहमद रजा , हाफिज साहब ने पेश किया और उसके बाद सदर शाहनवाज खान की मौजूदगी में मौलाना मुश्ताक साहब को नज़राना जो शहर के आवाम के द्वारा दिया गया था उसे दिया गया , फिर शीरनी तक़सीम किया गया ।
नमाज़े तरावीह के बाद हाफिज साहब ने तेल और पानी की शीशियों को फूंका । इस दौरान काफी लोग मौजूद रहे ।
रविवार को देखा जाएगा ईद का चांद
रमज़ान का महीना 30 तारीख पूरा होने के बाद शुरू हुआ जिससे इस महीने शव्वाल यानी ईद के चांद 29 तारीख यानी मार्च की 30 तारीख को दिखने की पूरी संभावना है जिससे 31 मार्च सोमवार को ईद हो सकती है , अगर किसी वजह से चांद नहीं दिखा तो 1 अप्रैल मंगलवार को ईद होगी । ईद की नमाज़ सुबह 9 बजे विन्ध्यनगर रोड स्थित ईदगाह अहले सुन्नत में अदा की जाएगी ।