singrauli news : फुटपाथ पर पैदल भी नही चला फिर भी हो गया ध्वस्त
singrauli news : सिंगरौली: एनटीपीसी विंध्याचल के द्वारा पिछले करीब डेढ़ साल पूर्व मटवई के पास लाखों रूपये की लागत से पानी के रिसाव को रोकने के लिए फुटपाथ बनाया गया था, लेकिन बिना किसी के चले ही वह पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। इधर,मटवई गेट के पहले आरटीओ उप चेकपोस्ट के पास दलदल जमीन से हमेशा पानी का रिसाव होकर सड़क पर बैढ़न-विंध्यनगर के मुख्य मार्ग पर हो रहा था। यह समस्या कई वर्षो से निर्मित है। पानी के रिसाव को रोकने के लिए कई प्रयास भी किये गये।
लेकिन वह असफल रहे। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व एनटीपीसी विंध्यनगर के द्वारा फुटपाथ बनाया गया। ताकि पानी सड़क पर न आ पाये। उक्त फुटपाथ पर छोटे वाहन स्कूटी, बाईक व साइकिल चलने की बात तो दूर कोई पैदल भी नही चला। फिर भी फुटपाथ पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। वही आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने इसकी उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग कलेक्टर से की है।