सफाईकर्मियों ने सीएमओ पर लगाया शोषण का आरोप
Singrauli News: नगर परिषद सरई के सफाई कर्मियों ने सीएमओ सुरेंद्र सिंह उईके(Sanitation workers of Nagar Parishad Sarai met CMO Surendra Singh Uike) के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन को संज्ञान लेकर कलेक्टर ने एसडीएम को जांच करने के बाद कार्रवाई करने को कहा था। मगर अभी तक कोई भी कारवाई नही हुए है। कलेक्टर से शिकायत कर जांच का भरोसा मिलने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नही होने के बाद जनसुनवाई में सफाईकर्मी पहुंचकर कलेक्टर को समस्या से फिर से अवगत कराया है। बताया है कि लोगों से काम पूरा आठ घंटे तक लिया जाता है मगर वेतन पूरा नही मिलता कभी 6 हजार मिलता है तो कभी 7 हजार देते हैं। ऐसे में परिवार चलाना मुश्किल लग रहा है। नियमित कराने को लेकर सफाई कर्मियों से पांच-पांच हजार रुपए की राशी सीएमओ सुरेन्द्र सिंह उइके के द्वारा लिया गया था और तिथि पूरा होने के बाद भी नियमित नहीं किया गया है। अधिकारियों के पार्षदों के घरों तक का काम करना पड़ता है।