E -KYC में लापरवाह राजस्व निरीक्षक नपे,एक दिन का वेतन कटा

By Awanish Tiwari

Published on:

रीवा: प्रदेश शासन (state government) द्वारा समस्त नागरिकों का समग्र का आधार के साथ शत-प्रतिशत ईकेवाईसी (eKYC) पूर्ण किये जाने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत सभी नागरिकों की समग्र ईकेवाईसी अनिवार्य है.ईकेवाईसी को लेकर लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण ईकेवाईसी लोगो की नही हो पा रही है. निगम आयुक्त ने लापरवाही बतरने पर राजस्व निरीक्षको का एक दिन का वेतन काटा गया है.

दरअसल ईकेवाईसी प्रक्रिया नगण्य पाईगई थी जिसके कारण वेतन में कटौती की गई. निगम आयुक्त डॉ0 सौरभ सोनवणे द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंर्तगत सभी नागरिकों के समग्र का आधार के साथ ईकेवाईसी पूर्ण कराये जाने हेतु जोन क्र. 1, 2, 3 एवं 4 में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षको की ड्यिूटी लगाई गई थी, किन्तु कुछ वार्डो में आपेक्षित प्रगति नही हो पाई जिससे कार्य की गति प्रभावित हुई है एवं इन वार्डो में केवाईसी प्रक्रिया नगण्य पाई गई.

इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुये निगम आयुक्त ने संबंधित कर्मचारियों के एक दिन के वेतन की कटौती की जिनमें शिवप्रसाद पाण्डेय प्र0सहायक राजस्व निरीक्षक वार्ड 9, प्रेमचन्द्र मिश्रा प्र0सहायक राजस्व निरीक्षक वार्ड 12, हरीश कुमार अहिरवार सहायक राजस्व निरीक्षक वार्ड 12, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय प्र0सहायक राजस्व निरीक्षक वार्ड 16, प्रत्यूष कुमार सिंह सहायक राजस्व निरीक्षक वार्ड 14, रामकरण वर्मा प्र0सहायक राजस्व निरीक्षक वार्ड 25, रोहित भारत प्र0सहायक राजस्व निरीक्षक वार्ड 39 एवं विकास सिंह सहायक राजस्व निरीक्षक वार्ड 40 आदि शामिल है.

Leave a Comment