भोपाल। रेल यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के प्रति भारतीय रेलवे के निरंतर प्रयासों का एक और उदाहरण सामने आया. भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर सोमवार देर रात को आरपीएफ द्वारा सूचना दी गई कि स्टेशन के नये भवन में टिकट बुकिंग कार्यालय के सामने एक लगभग 65 वर्षीय वृद्ध महिला अचेत अवस्था में पड़ी हुई है. स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तत्काल उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) आनंद कृष्ण मिश्रा ने प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित इमरजेंसी मेडिकल रूम में ड्यूटी पर तैनात डॉ. नूर हसन से संपर्क किया. दोनों कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच में महिला को तेज बुखार और बेहोशी की हालत में पाया गया. डॉ. नूर हसन महिला की नब्ज जांच ही रहे थे कि उसी दौरान उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एम्बुलेंस(108) को बुला लिया.Bhopal Railway Station
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने इस संबंध में कहा कि “भोपाल मंडल यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधा के लिए हमेशा तत्पर है. स्टेशन पर मेडिकल इमरजेंसी रूम, प्रशिक्षित चिकित्सक, 24×7 उपलब्ध एम्बुलेंस सेवा तथा सजग रेलकर्मी सुनिश्चित करते हैं कि आपातकालीन परिस्थितियों में यात्रियों को तुरंत सहायता प्रदान की जा सके। रेल परिवार के इस समर्पित प्रयास पर हमें गर्व है. उन्होंने कहा कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुए इस मानवीय कार्य ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय रेलवे यात्रियों के प्रति न केवल एक परिवहन साधन है, बल्कि आवश्यकता के समय एक सुरक्षा कवच भी है.