MP NEWS : फर्जी बिलिंग केस में मीडिया संस्थान का CEO गिरफ्तार

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

MP NEWS – इंदौर:फर्जी इनवॉइस के जरिए ब्लैक मनी को व्हाइट करने के मामले में एक मीडिया संस्थान के सीईओ पंकज मोजपुरिया को गुरुवार को तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।जोन 3 एसीपी विनोद दीक्षित ने बताया कि मामला 2016 से 2020 के बीच के विज्ञापन रिकार्ड और अखबार की प्रतियों की मांग की गई थी, जिस पर वहां के सीईओ द्वारा टालमटोल की जा रही थी।

इसके बाद पुलिस ने सांवेर रोड की प्रिंटिंग प्रेस के साथ ही रेसकोर्स रोड स्थित ऑफिस में सर्चिंग की, लेकिन अखबार की प्रतियां नहीं मिलीं। जांच में यह भी सामने आया कि अखबार की कॉपियां एक कर्मचारी द्वारा खजराना स्थित गोदाम में रद्दी के लिए जमा की जाती थीं, जबकि कुछ प्रतियां विजयनगर क्षेत्र के गोदाम में रखी जाती थीं।

पुलिस आज वहां भी सर्च कर सकती है। वहीं पुलिस को यह भी पता चला कि छोटे विज्ञापनों के बदले लाखों की फर्जी बिलिंग की जाती थी और अकाउंट डिपार्टमेंट में इनवॉइस तैयार होते थे। जीएसटी सतर्कता निदेशालय को भी जांच में फर्जी दस्तावेज मिले थे। मामले में आरोपी से कई मुद्दों पर पूछताछ की जा रही है।

 

 

भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मियों की सतर्कता से वृद्ध महिला की बची जान

Leave a Comment