खंडवा: शादी में बाराती बनकर पहुंची पुलिस, जज के बंगले से चंदन चुराने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस ने अनोखे अंदाज में एक बड़े चोर को गिरफ्तार किया है। जज के बंगले से चंदन के पेड़ चुराने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड आसिफ को पुलिस ने एक शादी समारोह में बाराती बनकर दबोच लिया। आरोपी दो वर्षों से फरार था और उस पर ₹10,000 का इनाम घोषित था।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
पुलिस को सूचना मिली थी कि आसिफ पुत्र हनीफ निवासी घाटंबरी, थाना अजंता, जिला औरंगाबाद (महाराष्ट्र), खंडवा में आयोजित एक शादी में शामिल होने आ रहा है। मौके की पुष्टि होते ही कोतवाली पुलिस ने विशेष रणनीति बनाई और सिविल ड्रेस में बाराती बनकर समारोह में शामिल हो गए।
प्रधान आरक्षक रफिक ने बताया,
“आसिफ शादी में बैठकर खाना खा रहा था। हमने पहले ही चारों ओर से घेराबंदी कर ली थी। जैसे ही वह उठकर बाहर निकला, उसे दबोच लिया गया।”
जज और होम गार्ड कार्यालय से की थी चंदन की चोरी
आसिफ पर आरोप है कि उसने खंडवा स्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश के बंगले और होम गार्ड कार्यालय से चंदन के पेड़ काटकर चोरी किए थे। इस मामले में पहले से तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि तीन अन्य अभी भी फरार हैं।
महाराष्ट्र में भी आपराधिक रिकॉर्ड
आसिफ पर महाराष्ट्र के छह से सात जिलों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें फायरिंग और गार्ड को बंधक बनाना शामिल है। उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र पुलिस की टीम भी खंडवा पहुंच रही है।
एसपी के निर्देश पर चल रहा है विशेष अभियान
एसपी मनोज कुमार राय के निर्देशन में खंडवा पुलिस द्वारा फरार और इनामी आरोपियों की धरपकड़ का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाली पुलिस का यह ऑपरेशन इस अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है।