Singrauli news: खेत में मिला अधेड़ का शव,मौत का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

By Awanish Tiwari

Published on:

खेत में मिला अधेड़ का शव,मौत का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

सिंगरौली। शनिवार सुबह मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम बरमानी के एक खेत में एक 43 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बरमानी निवासी शिवप्रसाद कोल पिता रामखेलावन कोल के तौर पर हुई है। उसके परिजनों ने इसकी सूचना गोरबी चौकी में दी। इसके बाद मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह एवं गोरबी चौकी प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह सदलबल मौके पर पहुँच जांच में जुट गए। मृतक के बड़े भाई श्यामबिहारी कोल ने पुलिस को अपनी तहरीर में बताया कि बीती रात उसका छोटा भाई शिवप्रसाद करीब 2 बजे तक घर के आंगन में टहल रहा था। इसके बाद सभी सोने चले गए।

शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने उसे मृत अवस्था में घर से करीब 25 मीटर दूर खेत में देखा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया, वहीं अग्रिम जांच में जुट गए हैं। शिवप्रसाद की मौत का कारण अज्ञात होने के कारण निरीक्षक यू पी सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

Leave a Comment