सिंगरौली। दूसरे प्रांतो से सिंगरौली के एनसीएल के ओबी कंपनियों में डीजल खपाने वालों के विरूद्ध कलेक्टर ने आज जांच करने के लिए संयुक्त टीम जयंत भेजा था। जहां डिप्टी कलेक्टर, आरटीओ, खाद्य आपूर्ति अधिकारी की संयुक्त टीम ने जांच किया। इस दौरान 10 वाहन भी बिना परमिट के पाये गये। जिसमें पॉच स्कूल वाहन शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर आज डिप्टी कलेक्टर नन्दन तिवारी, खाद्य आपूर्ति अधिकारी पीसी चन्द्रवंशी एवं जिला परिवहन अधिकारी, विक्रम सिंह राठौर ने स्टाफ के साथ जयंत के मुड़वानी मार्ग पर वाहनों का विशेष जांच पड़ताल शुरू किया। जिसमें पॉच स्कूली समेत 10 वाहन बिना परमिट के पाये जाने पर जप्त कर कार्रवाई की गई है। वही पॉच हजार रूपये की जुर्माना रसीद भी काटा गया। इस दौरान डीजल टैंकरो के भी जांच की गई। हालांकि आज एमपी डीपो से ही परिवहन करने वाले टैंकर मिले हैं। आरटीओ के अनुसार यह जांच प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।