Singrauli news: कचनी में सांड़ का आतंक सप्ताह भर में दो दर्जन लोगों को कर चुका है घायल

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

कचनी में सांड़ का आतंक
सप्ताह भर में दो दर्जन लोगों को कर चुका है घायल

सिंगरौली। जिले के कचनी क्षेत्र में इन दिनों एक सांड़ के आतंक से लोग खौफजदा हैं। आलम यह है कि सांड़ को देखते ही लोग अपने दरवाजे बंद करके घर में दुबक जाते हैं। सांड़ सुबह से लेकर शाम तक कचनी के शगुन गार्डन के पीछे डेरा जमाए हुये है। इस दौरान पैदल एवं स्थानीय निवासियों को आते-जाते देख हमला बोल देता है। यहां के रहवासी बताते हैं कि साड़ का आतंक इस कदर है कि अब तक करीब एक दर्जन से अधिक जिसमें हंशलाल कुशवाहा कचनी, छोटे गोस्वामी, लल्लू कुशवाहा समेत कई लोगों को निशाना बनाकर जानलेवा हमला कर चुका है। जिनका ईलाज बैढ़न के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

 

वही शनिवार की शाम एक अंधे व्यक्ति पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्चों को स्कूल भेजने में भी अभिभावक डरे-सहमें नजर आते हैं। साथ ही यह भी बताया कि इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को भी कई बार अवगत कराकर साड़ को पकड़े जाने की मांग किया जा चुका है। लेकिन नगर निगम के अधिकारी यह कहते हुये अपने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ ले रहे हैं कि साड़ों को पकड़ने का काम वन विभाग के अमले है। जबकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वन प्राणियों को वन अमला पकड़ता है। फिलहाल साड़ को कौन विभाग पकड़ेगा, यह भी एक बड़ा सवाल है। लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह सांड़ आवारा घूमता रहा तो वह किसी भी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।

Leave a Comment