सीएम हेल्प लाईन के लंबित प्रकरणो का समय पर करे निराकरणः-कलेक्टर
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत अधिकारी सौपे गये दायित्वो को समय पर करे पूर्णः-श्री शुक्ला
सिंगरौली 11 अगस्त 2025/ सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो का समय सीमा में संतुष्टि के साथ निराकरण करे। तथा हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत सौपे गये दायित्वो को समय पर पूर्ण करे एवं अभियान के दौरान की जा रही गतिविधियो के फोटो ग्राफ वीडियो संबंधित पोर्टल में अपलोड किया जाना सुनिश्चित करे। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा जिलाधिकारियो को दिया गया।
कलेक्टर ने जिलाधिकारियो सहित उपखण्ड के अधिकारियो से हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात निर्देश दिए कि पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ जन प्रतिनिधियों, आम नागरिको को जोड़ते हुयें अभियान को सफल बनाये। यह तिरंगा यात्रा हमारे राष्ट्र के प्रति प्रेम गौरव बड़ाये जाने के किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह अभियान अत्यन्त महत्वपूर्ण है । साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत सर्वजनिक स्थलो की साफ सफाई के साथ साथ पानी कि टंकियो की साफ साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस आशय के निर्देश दिए कि अभियान के दौरान सफाई मित्रो के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर आयोजित करे। साथ ही आशा कार्यकर्ताओ के माध्यम से हर घर तिरंगा एवं हर घर स्वच्छता के प्रति आम जन मानस को प्रेरित करायें। उन्होने महिला बाल विकास अधिकारी एवं जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रो के आगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सचिव, रोजगार सहायको के माध्यम से जननी सुरंक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिलाने के हेतु पात्र हितग्रहियो के बैक खाते ई समंग्र से अनमोल पोर्टल से लिंक कराये ताकि हितग्राहियो को लाभान्वित कराये।बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, नंदन तिवारी, देवेन्द्र द्विवेदी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।