अपने लुक्स से तहलका मचा दिया jennifer ,आइरा खोई नजर आ रही नूपूर की बाहों में

By नई ताकत न्यूज

Published on:

Click Now

अपने लुक्स से तहलका मचा दिया जेनिफर

एक बार फिर अमेरिकी एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने अपने लुक्स से तहलका मचा दिया। इन तस्वीरों में जेनिफर बेहद ही बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं। सामने आई तस्वीरों में जेनिफर ब्लैक कलर की ब्रालेस ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनकी इस ड्रेस में फ्रंट की तरफ से ऐसा डिजाइन बना जिससे उनके क्लीवेज साफ नजर आ रहे हैं। इस ड्रेस में जेनिफर अपना कर्वी फिगर बखूबी से फ्लान्ट कर रही हैं। मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक हसीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। जेनिफर कातिलाना अंदाज से कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि अमेरिकी एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज 1991 में अपने डेब्यू के बाद से ही अपने काम, लुक और एक्सेसरीज से अक्सर फैंस का दिल चुरा लेती हैं। जेएलओ ने हमेशा फैशन गेम पर राज किया है।

आइरा खोई नजर आ रही नूपूर की बाहों में

मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान की हाल ही में नूपुर शिखरे के संग शादी हुई। नूपुर ने अपने रिसेप्शन से आइरा संग कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में आइरा नुपुर की बाहों में खोई नजर आ रही हैं। बता दें कि आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आइरा खान अब मिसेज शिखरे बन गई हैं। 3 जनवरी को रजिस्ट्री मैरिज के बाद आइरा खान ने 10 जनवरी को जिम ट्रेनर नुपुर शिखारे के साथ उदयपुर में शादी रचाई। कपल ने क्रिश्चन रीति रिवाज से शादी की। वहीं 13 जनवरी को आइरा और नुपुर ने मुंबई में एमैक में ग्रैंड रिसेप्शन रखा। इस पार्टी में शाहरुख खान और सलमान खान से लेकर दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो, हेमा मालिनी, रेखा समेत कई स्टार्स ने शिरकत की।

बेटियों संग रुबीना ने सेलिब्रेट की पहली लोहडी

एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने बीते साल 27 नवंबर को प्यारी सी बेटियों को जन्म दिया। हाल ही में रुबीना-अभिनव ने अपनी राजकुमारियों की पहली लोहड़ी सेलिब्रेट की। इस त्योहार पर जीवा-एधा को खास मेहमान मिलने आए। ये मेहमान और कोई नहीं बल्कि किन्नरों का एक समूह था।रुबीना ने अपनी नन्हीं परियों का नाम जीवा और एधा रखा है। इस समय अपनी मदरहुड लाइफ को एंज्वॉय कर रही हैं।

ब्वॉयफ्रेंड संग रचाएंगी शादी सुरभि चंदना

13 साल की डेटिंग के बाद अब इश्कबाज की अनिका यानि एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन करण आर शर्मा संग अपनी शादी की घोषणा कर दी है और अपने फैंस को खास तोहफा भी दिया है। कपल ने 15 जनवरी, 2024 को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्यारी सी पोस्ट शेयर कर शादी की घोषणा की।सुरभि ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर करण के साथ बेहद रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में कपल एक दूसरे की बांहों में खोया नजर आ रहा है। तस्वीरों में सुरभि ऑफ शोल्डर ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। वहीं उनके बॉयफ्रेंड करण व्हाइट कैजुअल ड्रेस में काफी हैंडसम लग रहे हैं।तस्वीरों में सुरभि के पेट डॉग को भी देखा जा सकता है। इसके अलावा एक बोर्ड भी नजर आ रहा है जिसमें लिखा है– वहीं इस पोस्ट के साथ सुरभि ने लिखा- बीते 13 साल से जिंदगी में रंग भर रहे हैं। हम लोगों का हमेशा का साथ अब शुरू हो रहा है। सुरभि और करण ने शादी की डेट का ऐलान तो नहीं किया है। लेकिन ऐसी खबरें है कि वो मार्च महीने के आखिर में शादी कर सकती हैं।

 

Android Phone  – 7000 रुपये से कम दाम में देखे यहाँ मोबाईल जल्द खरीदें

शानदार कैमरा क्वालिटी वाला Vivo का फ्लैगशिप स्मार्टफोन, देखें कीमत

Leave a Comment