Share this
इंदौर (ईएमएस)। महाराष्ट्र में अंगूर की फसल बहुत अच्छी होने के कारण, किशमिश के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले साल की तुलना में इस साल अंगूर का उत्पादन ज्यादा हुआ है। बाजार में नया अंगूर आना शुरू हो गया है। पुरानी किशमिश का स्टॉक बाजार में उपलब्ध है। नई किशमिश भी जल्द ही आना शुरू हो जाएगी। किशमिश की मांग कम होने और आवक बढ़ने से इंडियन किशमिश का भाव 140 रुपए से लेकर 190 रुपए प्रति किलो के बीच में आ गया है।