भारतीय भगोड़ों को वापस लाया जाएगा देश ,माल्या-नीरव मोदी-संजय भंडारी को लंदन से लाने की तैयारी

Share this

सीबीआई-ईडी-एनआईए ने मिलाया हाथ, विदेश मंत्रालय जानकारियां जुटा रहा
भारतीय भगोड़ों को वापस लाया जाएगा देश
-माल्या-नीरव मोदी-संजय भंडारी को लंदन से लाने की तैयारी

नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत सरकार के भगोड़े अपराधियों को लंदन से लाने की तैयारी कर रही है। इसमें बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या, हीरा व्यवसायी नीरव मोदी और आम्र्स डीलर संजय भंडारी शामिल हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्हें लाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम लंदन जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के सीनियर अफसरों की टीम और ब्रिटेन स्थित भारतीय हाईकमीशन के बीच लंदन में मीटिंग शेड्यूल्ड है। इस मीटिंग में ब्रिटेन के अफसर भी शामिल होंगे। इसमें भारत के अधिकारी ये जानकारी जुटाएंगे कि इन भगोड़े अपराधियों ने लंदन और अन्य देशों में कौन सी प्रॉपर्टीज में पैसा लगाया और कहां-कहां ट्रांजैक्शन किया। भारत और ब्रिटेन के बीच आपस में जानकारियां साझा करने के लिए म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी है। इसी संधि के तहत भगोड़े आर्थिक अपराधियों को लेकर दूसरे देश से इन्फॉर्मेशन हासिल की जाती है।

भारतीय भगोड़ों को वापस लाया जाएगा देश

सीबीआई, ईडी और एनआईए की जॉइंट टीम का यूके जाने का मकसद है भारतीय भगोड़ों को वापस देश लाना। इन भगोड़ों में विजय माल्या, नीरव मोदी , मेहुल चोकसी और संजय भंडारी का नाम शामिल हैं। विजय माल्या, नीरव मोदी और संजय भंडारी को ्य से लाया जाना है। तीनों ही खुद को भारत भेजने से रोकने के लिए लंदन के कोर्ट में अपील कर चुके हैं। श्वष्ठ तीनों की भारत में प्रॉपर्टीज अटैच कर चुकी है। रिपोट्र्स के मुताबिक, विजय माल्या और नीरव मोदी की हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति को बेचकर पैसा भी वसूला गया है और इसे बैंकों को वापस भी कर दिया गया है।

भारत लाने की प्रक्रिया में लाई जाएगी तेजी

विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और संजय भंडारी जैसे भगोड़ों को भारत लाने की कोशिश पिछले काफी समय से की जा रही है। ऐसे में सीबीआई, ईडी और एनआईए की जॉइंट टीम लंदन जाकर इस प्रक्रिया में तेजी लाएगी। सीबीआई, ईडी और एनआईए की जॉइंट टीम के साथ देश के विदेश मंत्रालय का एक अधिकारी भी लंदन जाएगा। इस अधिकारी का काम लंदन में अधिकारियों से बातचीत करना और पूरी प्रक्रिया को आसान बनाना होगा।

सभी भगोड़ों ने किया है बड़ा घोटाला

सीबीआई, ईडी और एनआईए की जॉइंट टीम जिन भगोड़ों को वापस देश लाने के लिए लंदन जा रही है, उन सभी ने भारत में बड़ा घोटाला किया है और गिरफ्तार होने से बचने के लिए भारत से भागने का फैसला लिया।

 

गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस और ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेनें आंशिक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

Leave a Comment