महू – प्रयागराज एक्सप्रेस 12 घंटे देरी से गई

Share this

महू – प्रयागराज एक्सप्रेस 12 घंटे देरी से गई

इंदौर (ईएमएस) महू-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन लगातार देरी से चल रही है। इंदौर से यह ट्रेन रोज दोपहर 12 बजे चलती है, लेकिन शुक्रवार को यह रात 12 बजे इंदौर से रवाना की गई। इससे कई यात्रियों को घंटों रेलवे स्टेशन पर परेशान होना पड़ा रेल प्रयागराज से महू की तरफ आने वाली ट्रेन सुबह इंदौर आती है, लेकिन शुक्रवार को यह रात को इंदौर आई। फिर यही ट्रेन महू-प्रयागराज बनकर लौटी। इस वजह से बहुत देरी हुई।

विभिन्न मेगा ब्लॉक और कोहरे आदि के कारण ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मेन लाइन पर महू- प्रयागराज जैसी ट्रेन को ज्यादा प्राथमिकता नहीं दी जाती, जगह जगह स्टेशन पर रोक दिया जाता हैं इस वजह से यह ट्रेन रोजाना घंटों लेट हो रही है।

Leave a Comment