Share this
भिवानी(ईएमएस)। जैन चौक क्षेत्र में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव (Pran Pratistha Mahotsav) के तहत रामायण का मंचन किया जा रहा था, जिसमें एमसी कालोनी वासी सेवानिवृत्त जेई हरीश कुमार हनुमान का किरदार निभा रहे थे।एक्टिंग करते-करते वह श्रीराम बने एक बच्चे के चरणों में गिर पड़, जिस पर लोग तालियां बजाने लगे उन्हें लगा कि यह एक्टिंग है। Ramlila Stage से ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भिवानी के जैन चौक पर एक मंच सजाया गया था, जहां श्रीराम और कई अन्य सरूप बनकर अपनी कलाकारी दिखा रहे थे। इतने में हनुमान बने हरीश कुमार श्रीराम जी के चरणों में जा गिरे। इस दौरान लोगों ने खूब तालियां बजानी शुरू कर दी। वहीं मौजूद लोगों को लगा कि यह एक्टिंग का सीन है, लेकिन काफी समय बाद किसी हरकत में न आने के बाद लोगों ने उनकी नब्ज चेक की तो पता लगा कि उनकी नब्ज रूकी है। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल जाते समय रास्ते में ही हरीश कुमार ने दम तोड़ दिया। हरीश बिजली विभाग से जेई के पद से रिटायर अधिकारी थे।
https://naitaaqat.in/?p=166770