Share this
नई दिल्ली । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। टेस्ट मैच के पहले दिन के तीसरे सेशन में रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करने का मौका मिला। कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंद में 24 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी की बदौलत रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा। रोहित के 468 मैच में 18,444 रन हो गए हैं, जबकि सौरव गांगुली ने 421 मैचों में 18,433 रन बनाए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 664 मैचों में 34,357 रन बनाए हैं। उनके नाम 100 शतक और 164 अर्धशतक है। विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 522 मैचों में 26,733 रन बनाए हैं। कोहली के नाम 80 शतक और 139 अर्धशतक है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए शीर्ष 5 सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
1. सचिन तेंदुलकर मैच- 664 रन- 34,357
2. विराट कोहली मैच- 522 रन- 26,733
3. राहुल द्रविड़ मैच- 504 रन- 24,064
4. रोहित शर्मा मैच-468* रन- 18,444
5. सौरव गांगुली मैच- 421 रन- 18,433