1 करोड़ 77 लाख ठगने वाली चिटफंड कंपनी के सचांलक पर एसटीएफ ने दर्ज की एफआईआर

Share this

भोपाल(ईएमएस)। एमपी के दर्जनो लोगो को मोटी रकम निवेश करने पर 1 साल में दुगना करने का लालच देकर लगभग 1 करोड़ 77 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर फरार होने वाली जयपुर राजस्थान स्थित कंपनी डी जी मुद्रा कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (D G Mudra Connect Pvt Ltd) के संचालको के खिलाफ एसटीएफ मध्य प्रदेश द्वारा मामला दर्ज किया गया है।

 

अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ मुख्यालय पर एसटीएफ प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार श्रीवास्तव को जयपुर राजस्थान स्थित डीजी मुद्रा कनेक्ट कंपनी के खिलाफ एक करोड़ 77 लाख रुपए की ठगी कर फरार होने का लिखित शिकायते मिलने पर सहायक पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ नवीन चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक एसटीएफ भोपाल राजेश सिंह भदौरिया को तत्काल कंपनी के संचालको के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया गया था।

 

जिस पर 1 करोड़ 77 लाख से अधिक की ठगी कर फरार होने वाली उक्त कंपनी के संचालको के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही के लिये थाना प्रभारी एसटीएफ सुभाष दरशयामकर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया हैl मामले में निवेश करने वाली कंपनियों के कार्यकलाप के नियमन हेतु बने नए केंद्रीय कानून अविनियमित निक्षेप स्कीम पाबंदी अधिनियम 2019 की धाराओं को भी लगाया हैं।

 

Big Boss के 11वें सीजन में नजर आई फीमेल कंटेस्टेंट ने दोस्त पर लगाया रेप का आरोप

Leave a Comment