Big Boss के 11वें सीजन में नजर आई फीमेल कंटेस्टेंट ने दोस्त पर लगाया रेप का आरोप

By नई ताकत न्यूज

Published on:

ADS

मुंबई । Salman Khan  के रियालिटी शो बिग बॉस के 11वें सीजन को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई है। खबर है कि शो में नजर आई फीमेल कंटेस्टेंट ने दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक यह फीमेल कंटेस्टेंट खूब चर्चित रही और इसके पहले भी इसका विवादों से खूब नाता रहा। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता की पहचान को गुप्त रखा गया है। बता दें कि बिग बॉस 11 में शिल्पा शिंदे, अर्शी खान, हिना खान, बेनाफ्शा सूनावाला, विकास गुप्ता, हितेन तेजवानी, प्रियांक शर्मा, पुनीश, आकाश ददलानी, लव, बंदगी कालरा, सपना चौधरी, मेहजबी, शिवानी दुर्गा, ज्योति कुमारी, जुबैर खान, सब्यसाची सतपति और ढिंचेक पूजा जैसे स्टार्स नजर आए थे।

 

https://naitaaqat.in/?p=167999

Leave a Comment