Sambal Yojana में पात्र हितग्राहियों का शत प्रतिशत कराया जायें पंजीयनः-कलेक्टर

By Awanish Tiwari

Published on:

  • Sambal Yojana singrauli : संबल योजना में पात्र हितग्राहियों का शत प्रतिशत कराया जायें पंजीयनः-कलेक्टर
  • जन कल्याण अभियान के दौरान हितग्राहियों को चिन्हित कर शत प्रतिशत दे लाभः-श्री शुक्ला

सिंगरौली : संबल योजना (Sambal Yojana) के पात्र हितग्राहियों का योजना में शत प्रतिशत पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही जन कल्याण अभियान के दौरान पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराये उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा विभागीय अधिकारियों को दिया गया।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जन कल्याण शिविर के दौरान आने वाले हितग्राहियों के साथ ही ऐसे आवेदन जो ऑन लाईन के माध्यम से प्राप्त हो रहे उनको भी गंभीरता पूर्वक लेते हुये समय सीमा में उनका निराकरण कराये। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गो के साथ ही सभी पात्र हितग्राही जिनका अभी तक आयुष्मान कार्ड नही बना उनको चिन्हित कर शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की कार्यवाही करे।

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुये निर्देश दिये कि शिविर के दौरान बी वन का वाचन कराये जाने के साथ ही खसरा खतौनी की नकल का भी वितरण कराये। साथ ऐसे किसान जिनका अभी तक पीएम किसान सम्मानिधि योजना का पंजीयन नही किया गया है। उनको चिन्हित कर उनकी पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करे। कलेक्टर ने निर्देश दिये ग्राम पंचायतो में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासो का शत प्रतिशत अनुज्ञा प्रमाण पत्र जारी करे। कलेक्टर ने स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी अपने विभागो से संबंधित स्वरोजगार योजनाओं का लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करे। कलेक्टर एलडीएम को निर्देश दिये शिविर के माध्यम से बीमा योजनाओं का भी लाभ जन जन तक पहुचाने की कार्यवाही करे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय, एसडीएम सृजन बर्मा, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, सौरभ मिश्रा, नंदन तिवारी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment