20 rupees launch – क्या आपको पता है कि भारत में ₹20 का नया नोट लांच कब हुआ है भारत देश में समय अनुसार नए नोट मार्केट में आते-जाते हैं वहीं भारत में नोटबंदी के बाद से कई नोटों में भारी परिवर्तन हुआ और उनके परिवर्तन से लोगों में यही समझ नहीं आ सका की नोट कब लांच हुआ अगर आप नहीं जानते हैं तो लिए आपको मैं ₹20 के नोट के लॉन्च के बारे बताउगा 20 rupees launch
जानकारी के मुताबित भारतीय रिजर्व बैंक ने 26 अप्रैल 2019 को घोषणा की है कि वह जल्द ही ₹20 का नया नोट जारी करेगा। नए मूल्यवर्ग में पीछे की तरफ भारत के महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल एलोरा गुफाओं की आकृति है, जो महात्मा गांधी नई शृंखला के बैंक नोटों में संदर्भ सहित जारी देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है।20 rupees launch
20 रुपए के नोट पर किसका हस्ताक्षर होता है?
महात्मा गांधी सीरीज का ₹ 20 का बैंकनोट 129×63 का है मिमी लाल-नारंगी रंग का, जिसके अग्र भाग पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर के साथ महात्मा गांधी का चित्र है।