AC: Haier ने लॉन्च किया गजब का ये AC, कमरे को सिर्फ कुछ ही सेकेंड में कर देगा ठंडा, जानें इसके स्मार्ट फीचर्स

By Ramesh Kumar

Published on:

AC

AC: हायर की नई एसी रेंज में आपको फुल डीसी इन्वर्टर टेक्नोलॉजी (Inverter technology) मिलेगी, जिसे हेक्सा इन्वर्टर टेक्नोलॉजी नाम दिया गया है। इससे पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतर एफिशिएंसी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि नई एसी रेंज को भारतीय जलवायु के हिसाब से डिजाइन किया गया है-AC

ये भी पढ़े :आईपीएल 2024: इसलिए आरसीबी 16 साल तक आईपीएल नहीं जीत सकती, 6 बार की चैंपियन ने बताया क्यों

इससे तापमान ज्यादा होने पर भी यूजर्स को बेहतर कूलिंग मिलेगी। कंपनी इस रेंज के साथ सुपरसोनिक कूलिंग फीचर दे रही है। ब्रांड के मुताबिक यह एसी 10 सेकेंड में ठंडा होना शुरू हो जाएगा। यह 60 डिग्री सेल्सियस तक तापमान होने पर भी कमरे को आसानी से ठंडा रख सकता है। ब्रांड की नवीनतम एसी रेंज की बात करें तो यह फ्रॉस्ट सेल्फ-क्लीनिंग तकनीक, 20 मीटर तक लंबे वायु प्रवाह, 7-इन-1 कन्वर्टिबल और अन्य सुविधाओं के साथ आता है।

Frost Self-Clean Technology

बढ़ते वायु प्रदूषण और बढ़ती बीमारियों के कारण आज के समय में स्वच्छ हवा एक जरूरत बन गई है। इसी जरूरत को समझते हुए हायर इंडिया ने अपने एयर कंडीशनर्स में फ्रॉस्ट सेल्फ-क्लीन तकनीक दी है। इस तकनीक की मदद से यूजर्स घर पर ही एक बटन दबाकर इनडोर वेट वॉश को पूरा कर सकेंगे। जब आप पहला सेल्फ क्लीन फीचर इनेबल करेंगे तो एसी कॉइल में मौजूद सारी धूल साफ हो जाएगी। थोड़ी देर में पाइप से सारा गंदा पानी निकल जाएगा |

कंपनी ने इसमें दी गई इन्वर्टर तकनीक से 65% बिजली बचत का दावा किया है। इस हायर ड्यूटी प्रो एयर एसी को आप अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें वॉयस कमांड भी हैं। ऐप के जरिए आप 7 दिनों के लिए कूलिंग शेड्यूल कर पाएंगे। हायर किनोची हेवी ड्यूटी प्रो 5 स्टार एसी की कीमत 47 हजार 990 रुपये है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और अमेज़न के साथ-साथ रिटेल स्टोर्स से भी शुरू हो गई है।

ये भी पढ़े :Tata Nano: मार्केट में गदर मचाने आ गया, Tata की चार्मिंग लुक वाली ये कार

Leave a Comment