AC: गर्मियों में सबसे ज्यादा राहत अगर कुछ देता है तो वह हैं एसी, अगर आप भी एसी लगवाने की सोच रहे हैं तो एसी लगवाते टाइम इन बातों पर रखें ख़ास ध्यान-AC
ये भी पढ़े :AC : बिना बिजली के चलेगा AC, जानें एक AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनल की होगी जरूरत?
टाइम टू टाइम सर्विसिंग
एसी की समय-समय पर सर्विसिंग कराए। कई लोग ऐसी तो लगवा लेते हैं लेकिन उसकी सर्विसिंग (servicing) को नजर अंदाज करते रहते हैं । अगर आप भी सर्विसिंग पर ध्यान रखेंगे तो ऐसी की लीकेज की समस्या से बच सकते हैं।
कार्बन जमना
कंडीशनर पाइप (Conditioner pipe) के अंदर जब कार्बन जम जाता है तो इसका असर कूलिंग पर पड़ता है। अगर ज्यादा समय तक कंडीशनर पाइप में कार्बन जमा रहता है तो पाइप में छेद हो जाते हैं और गैस लीक होना शुरू हो जाता है।
एसी का टेंपरेचर
अगर आप बार-बार ऐसी टेंपरेचर को कम ज्यादा करते हैं तो इससे यह ज्यादा बिजली खाना शुरू कर देता है। लेकिन आपके साथ यह परेशानियां खड़ी ना हो तो एसी को स्टैंडर्ड टेंपरेचर पर सेट करके छोड़ दें ……..\
ये भी पढ़े :Two wheeler: रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक क्लासिक 350 बॉबर जो ग्राहकों को आ रही बेहद पसंद
खिड़की दरवाजे बंद
एसी चलते टाइम खिड़की या दरवाजा खुले रहते हैं तो कॉलिंग बाहर जाती है और गर्म हवा अंदर आ जाता है |
एसी के ऊपर या आसपास रखा सामान
अगर AC के ऊपर या आसपास सामान रख देते हैं तो गर्म हवा को निकलने की जगह नहीं मिल पाती है और इसे लीकेज की दिक्कत शुरू हो जाती हैं |
ये भी पढ़े :Mahindra: सड़को पर गदर मचाने आ गया, महिंद्रा की स्मार्ट फीचर्स वाली शानदार कार