AC : पुराने AC देकर घर लाए, नया 5 स्टार रेटिंग वाला एयर कंडीशनर …! जल्द करें रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

By Ramesh Kumar

Published on:

AC

AC : गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. तो अगर आप नया एसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बिजली कंपनी की एक नई स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे दिल्ली में बिजली प्रदाता बीएसईएस द्वारा लॉन्च किया गया है। इसमें आप पुराना एसी देकर नया एसी ले सकते हैं और आपको बहुत कम पैसे चुकाने होंगे। आज हम आपको पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं-AC

बीएसईएस ने इसे एसी रिप्लेसमेंट स्कीम का नाम दिया है। अगर आप एक्सचेंज ऑफर के तहत एसी खरीदते हैं तो आपको 63 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। इसके तहत आपको अलग-अलग ब्रांड पर अलग-अलग डिस्काउंट मिलेगा। आप स्प्लिट और विंडो एयर कंडीशनर दोनों का विकल्प चुन सकते हैं। इसमें एलजी, ब्लूस्टार, गोदरेज, वोल्टास और लॉयड जैसे ब्रांड नाम शामिल हैं।

सबसे पहले आपको बता दें कि एसी पर मिलने वाला डिस्काउंट ब्रांड पर भी निर्भर करता है। साथ ही पुराने एसी की स्थिति भी बहुत मायने रखती है। कंपनी के नियमों को पढ़ने के बाद पता चला कि अगर आप 5 स्टार AC का इस्तेमाल करते हैं तो इससे एक साल में 3 हजार यूनिट तक की बचत होगी। यानी साल भर में 29 हजार रुपये तक की बचत होगी. लेकिन इतनी बचत करने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा।

How to buy AC from BSES?

आप भी स्कीम के तहत एसी खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि एक CA Number पर 3 एसी खरीदें जा सकते हैं। इसके लिए कंज्यूमर्स को नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर जाना होगा। साथ ही 19123 या 19122 के अलावा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस स्कीम के तहत एसी खरीदने पर बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी ऑफर की जाएगी। यानी इसमें सभी नए फीचर्स आपको मिलने वाले हैं।

ये भी पढ़े :Snake-Mongoose: क्या कभी आपने गौर किया इस बात पर की नेवले पर सांप के जहर का असर क्यों नहीं होता, नहीं तो आईए जानें

Leave a Comment