AC temperature: AC को कितने नंबर पर चलाए जिससे बिजली का बिल कम आए, बहुत कम लोगों को मालूम है ये ट्रिक

By Ramesh Kumar

Published on:

AC temperature

AC Temperature: गर्मी का मौसम अपने चरम पर होता है। जो इस दौरान एयर कंडीशनर (AC) हर घर और कार्यालय की आवश्यकता बन जाता है। हालांकि, AC का इस्तेमाल करते समय बिजली की खपत और सेहत दोनों का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है। तो आईए जानते हैं AC चलाने का सही तरीका क्या है। और किस तापमान पर इसे सेट करना चाहिए। अक्सर देखा जाता है कि लोग गर्मी में आराम पाने के लिए AC को 18 या 21 डिग्री पर सेट कर देते हैं। यह सोचकर कि जितना कम तापमान होगा उतनी जल्दी ठंडक मिलेगी। हालांकि यह न केवल बिजली की अधिक खपत करता है बल्कि स्वास्थ्य के लिए बहुत ही दुष्ट प्रभाव पड़ता है—-AC temperature

ये भी पढ़े :Singrauli News: माँ की हत्या व बेटी को गंभीर घायल करने के मामले में पुलिस उप महानिरीक्षक ने घटनास्थल का किया मुआयजना

ऐसे करें बिजली की बचत

जब AC कम तापमान पर चलाया जाता है तो कम प्रेशर पर अधिक भार पड़ता है, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है । इसके विपरीत 14 डिग्री पर एसी चलाने से बिजली की बचत के साथ-साथ सेहत के लिए भी यह तापमान उत्तम है । मानव शरीर के औसत तापमान को देखते हुए 24 डिग्री ठंडक के लिए पर्याप्त होता है और स्वास्थ्य के लिए भी सुरक्षित है।

सुझाव:-

टाइमर का प्रयोग करें-

रात में सोते समय AC पर टाइमर सेट करें,ताकि आवश्यकता से अधिक समय तक यह न चले |

कमरे को इंसुलेट करें

खिड़कियों और दरवाजे को बंद रखकर ऐसी की ठंडक कमरे में ही सीमित रखें |

वार्षिक मेंटेनेंस

एसी की नियमित सफाई और मेंटेनेंस से इसकी दक्षता बढ़ती है। और बिजली की खपत में कमी आती है |

ये भी पढ़े :MP News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जंगल, पुलिस मुठभेड़ में 43 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर

Leave a Comment