वाहन चालक फरार, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Accident news: सिंगरौली. मोरवा थाना(Morwa police station) क्षेत्र के ग्राम कतरिहार मेें pickup की टक्कर से बाइक(Bike) सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर Police पहुंची। जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फरार पिकअप वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक राजाराम सिंह पिता होल शाह सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी कपुरदेई हाल मुकाम कतरिहार दोपहर में करीब ढाई बजे अपनी बाइक क्रमांक MP 66 ZC 5502 से रोशन सिंह के दुकान में समान खरीदने जा रहा था।
मोरवा थाना क्षेत्र के कतरिहार गांव की घटना
रास्ते में बडक़ा नाला के पास पास पहुंचा तो सामने से अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को सामने से टक्कर मार दिया। जिस घटना मेें राजाराम सिंह के सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पिकअप शंभू जायसवाल की बताई जा रही है।