Ambani-Adani: दुनिया के अरबपतियों में शामिल हुए अंबानी-अडानी, चुनाव नतीजों से पहले कमाए 1.46 लाख करोड़

Share this

Ambani-Adani: चुनाव नतीजों से पहले भारत के लिए अच्छी खबर है. ये खबर दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट से है. जहां गौतम अडानी और मुकेश अंबानी का नाम सबसे ऊपर आया है. सोमवार को दो अरबपतियों की संपत्ति में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है। इस लिस्ट में गौतम अडानी सबसे ऊपर नजर आते हैं. उसके बाद नंबर है मुकेश अंबानी का दोनों ने मिलकर ज्वाइंटली अपनी पॉकेट में 1.46 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डाले हैं. दरअसल, सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली |

रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडाणी ग्रुप के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई. ऐसे में दोनों अरबपतियों की संपत्ति में भी इजाफा हुआ है. आइए देखते हैं ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में आखिर दोनों अरबपतियों की संपत्ति में कितना इजाफा देखने को मिला है–AmbaniAdani

कितनी बढ़ी गौतम अडानी की संपत्ति?

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की संपत्ति में 11.3 अरब डॉलर यानी 94 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद गौतम अडानी की कुल संपत्ति 122 अरब डॉलर हो गई है. चालू वर्ष में गौतम अडानी की कुल संपत्ति 38 अरब डॉलर बढ़ गई है। डेढ़ साल में गौतम अडानी दौलत सबसे ज्यादा नजर आ रहे हैं। 15 जनवरी 2023 को गौतम अडानी की कुल संपत्ति 121 बिलियन डॉलर थी। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आई। 27 फरवरी को अडानी की नेटवर्थ 37.7 अरब डॉलर पर पहुंच गई. फिलहाल अडानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं।

मुकेश अंबानी भी कम नहीं

वहीं, संपत्ति बढ़ाने के मामले में भी मुकेश अंबानी किसी से कम नहीं हैं। दुनिया के अरबपतियों में गौतम अडानी के बाद मुकेश अंबानी के पास दूसरी सबसे ज्यादा संपत्ति है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, सोमवार को मुकेश अंबानी की संपत्ति में 6.28 अरब डॉलर यानी 52 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। इस बढ़ोतरी के बाद उनकी कुल संपत्ति 115 अरब डॉलर बढ़ गई है. चालू वर्ष में अंबानी की कुल संपत्ति में 19 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। हाल ही में गौतम अडानी मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए थे। मुकेश अंबानी इस समय दुनिया के 12वें सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं।

ये भी पढ़े :लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है

 

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment