Tata Motors 19 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा नई एसयूवी टाटा Curvv

Share this

Tata Motors जल्द ही नई एसयूवी टाटा curvv को लॉन्च करने वाला है, कंपनी इस एसयूवी को लॉन्च से पहले लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टाटा 19 जुलाई 2024 को कर्व एसयूवी लॉन्च करेगी। एसयूवी के प्रोडक्शन रेडी वर्जन को कंपनी ने पहली बार फरवरी 2024 में आयोजित भारत मोबिलिटी में प्रदर्शित किया था।

Inflation :सभी दावे दरकिनार, बढ़ रही मंहगाई। प्याज की कीमतों में 93.4 प्रतिशत की वृद्धि!

एसयूवी के लॉन्च से पहले कंपनी ने कई टीजर जारी किए हैं। यह रेगिस्तान के 50 डिग्री तापमान के साथ-साथ लेह लद्दाख के बेहद कम तापमान को भी दर्शाता है। इसमें रोटरी डायल, सिटी, स्पोर्ट्स और इको जैसे तीन ड्राइविंग मोड, पैडल शिफ्टर, कनेक्टेड लाइट्स, एलईडी लाइट्स, फॉग लैंप्स, एडीएएस जैसे फीचर्स मिलेंगे।

500 किलोमीटर का मिल रहा रेंज

Tata Motors 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ भी पेश किया जाएगा। इस एसयूवी को ICE वर्जन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च किया जाएगा। जिससे इसे करीब 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसे जुलाई महीने में ही लॉन्च किया जाएगा और इस एसयूवी को कंपनी 7 अगस्त 2024 को मुंबई में होने वाले एक इवेंट में लॉन्च करेगी।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment