Jio को अब टक्कर देगी BSNL ! TCS और BSNL के बीच 15,000 करोड़ का हुआ सौदा

Share this

BSNL ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली तो Jio और Air Tel को कड़ी टक्कर मिल सकती है। 4G इंटरनेट सर्विस मार्केट में मुकेश अंबानी की जियो और भारती मित्तल की एयरटेल का राज है। Jioऔर Air Tel के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद ग्राहक नाराज है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और BSNL के बीच 15,000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ है। TCS और BSNL मिलकर पूरे भारत के 1,000 गांवों में 4G इंटरनेट सेवाएं शुरू करेंगे। इससे जल्द ही लोगों को और भी तेज इंटरनेट स्पीड मिलने की उम्मीद है।

टाटा भारत के चार क्षेत्रों में डेटा सेंटर भी बना रहा है, जिससे देश में 4G इन्‍फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment