Anpara News: कर्मचारियों के समर्पण के बिना कंपनी को उच्च शिखर तक पहुंचाना संभव नही:आरपी

By Awanish Tiwari

Published on:

हिण्डाल्को रेनूसागर में दीर्घकालीन सेवा सम्मान समारोह आयोजित

Anpara News: हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीजन(Power Division) स्थित प्रेक्षागृह में रेनूसागर प्रबन्धन द्वारा बीते 4 फरवरी(4 February) को आयोजित दीर्घकालीन सेवा सम्मान समारोह में संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को जिन्होंने संस्थान में अपनी सेवा के बहुमूल्य 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं, उन्हें दीर्घकालीन सेवा सम्मान से सम्मानित करते हुए अभिन्दन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन(power division) के यूनिट हेड आरपी सिंह, इंदु सिंह, शैलेश विक्रम सिंह, संचालन हेड मनीष जैन, जगदीश पात्रा द्वारा 21 श्रमिक वर्ग, 39 स्टाफ वर्ग सहित कुल 60 कर्मचारियों को उनके सेवा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें उनके गृहणियों के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

तत्पश्चात् आदित्य वंदना एवं गणेश बन्दना के उपरान्त अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि यूनिट हेड आरपी सिंह ने कहा कि हमारे सहकर्मी भाइयों(peer brothers) ने दीर्घकाल तक अपनी कर्मठता, लगन एवं कर्तव्यनिष्ठा से सेवा करते हुए संस्थान को प्रगति को नयी ऊँचाइयों पर पहुंचाया हैं हमारा संस्थान इन सहकर्मी भाईयों का सदैव कृतज्ञ है। इतना ही नही कर्मचारियों के अथक परिश्रम और समर्पण के बिना कंपनी को उच्च शिखर पर पहुँचाना संभव नहीं है। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश राय, रोहित सक्सेना, सदानन्द पांडेय, आर के वर्मा, वकील, परवेज एवं संतोष तिवारी का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Comment